ओम सांई राम कंकड़ सूर्यग्रहण 21 जून 2020 रविवार ग्रहण का सूतक 20 जून रात्रि 9:16 से अर्थात जिनके घर में मंदिर में इष्ट सेवा है रात्रि 9:16 से पहले सभी सेवा संपूर्ण करके मंदिर बंद कर दें, और ग्रहण समाप्त होने पर मंदिर को गंगाजल आदि से धोकर सेवा प्रारंभ करें ग्रहण का संपूर्ण विवरण निम्नानुसार रहेगा— ग्रहण प्रारंभ 9:16 Am कंकड़ ग्रहण दृश्य 10:20Am ग्रहण का मध्य समय मध्यान्ह 12:00 बजे कंकण ग्रहण की समाप्ति 1:44 pm तक ग्रहण की समाप्ति 3:04 pm अपराह्न सरल भाषा में जालंधर में प्रात 10:20 Am से प्रारंभ होकर 1:44 तक रहेगा ग्रहण के समय क्या करें, क्या नहीं करें जब ग्रहण प्रारंभ हो रहा हो तो उस समय से पहले ही स्नान करके संकल्प से इष्ट मंत्र का जाप,हवन ,पित्र तर्पण ,दान, सूर्य भगवान की उपासना आदित्य हृदय स्तोत्र, सूर्याष्टकम् ,चक्षु उपनिषद आदि का पाठ या हरि नाम संकीर्तन अविरल रूप से करना चाहिए सूर्य ग्रहण के समय पका हुआ अन्न कटी हुई सब्जी दूषित हो जाते हैं उन्हें नहीं रखना चाहिए ,तेल,घी,दूध, लस्सी, मक्खन, पनीर,अचार,मुरब्बा, पीने का पानी आदि में कुशा रख देना चाहिए इससे यह सुरक्षित रहते हैं, सूखे हुए खाद्य पदार्थों में कुशा डालने की आवश्यकता नहीं रहती है सूतक एवं ग्रहण काल में मूर्ति स्पर्श करना, अनावश्यक खाना-पीना, मैथुन ,सोना, शरीर पर तेल लगाना, झूठकपट, व्यर्थ की बातें करना,मूत्र मलत्याग करना, नाखून काटना, सब्जी काटना वर्जित होता है, गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण काल में सब्जी काटने, सोने पापड़ सेकने और उत्तेजक कार्य करने से परहेज करना चाहिए प्रयास करना चाहिए,धार्मिक ग्रंथ पढ़ने का, प्रश्नचित्त रहने का, या मंत्र जाप करने का, और ग्रहण काल में गौ सेवा जैसे पुण्य कार्य के लिए दान निकालना चाहिए Deepak Batra 214 Ring Road Mall Delhi 85

9718300060

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *